यह क्या नाबालिग निकले मोटरपंप चोर

मोटर चोरी के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

भेजा गया जेल

ग़ाज़ीपुर।करीमुद्दीनपुर 

पुलिस द्वारा चोरी के विद्युत मोटर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। करीमुद्दीनपुर थाना के उप निरीक्षक शहीर सिद्दिकी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि चोरी की मोटर के साथ तीन युवक करीमुद्दीनपुर पोखर के पास खड़े हैं। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते हैं पुलिस सक्रिय होकर चीता पुलिस को सूचित करते हुए करीमुद्दीनपुर पोखरे के पास बाइक के साथ चोरी का विद्युत मोटर लिए खड़े युवकों को भर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस युवकों को थाने लाई जहां उन्होंने अपना नाम क्रमशः आनंद यादव पुत्र छोटे लाल यादव, जितेंद्र यादव पुत्र छोटे लाल यादव उम्र 17 वर्ष व अंकित यादव पुत्र राम केसर यादव उम्र 14 वर्ष निवासी पतार बताया। पकड़े गए युवकों के पास से चोरी का तीन विद्युत मोटर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका कोर्ट में पेश किया। पकड़े गए युवकों में दो युवक नाबालिक हैं। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा बताया गया के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जारी है, जिसके तहत पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.