पिटाई से नाराज एस एस ओ ने विद्युत सप्लाई रोकी
गाजीपुर लगभग एक सप्ताह से खैराबादी विद्युत केंद्र पर विद्युत सप्लाई बाधित होने से आजीज होकर क्षेत्र के ग्रामीण कुंडेसर स्थित पावर हाउस पर पहुंच गए और एस एस ओ से कहा सुनी करने लगे बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंचगयी।पिटाई से नाराज एस एस ओ संबंधित सभी विद्युत उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर मुहम्मदाबादकी सप्लाई बंद कर दी।सूचना पर सीओ अतर सिंह थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक तिवारी और तहसीलदार रामजी राम ने मेक पर पहुंचकर जायजा लिया।एस एस ओ की तहरीर पर 30 अ ज्ञात लोगो के खिलाफ मामला पंजीकृत कर।लिया गया।ज्ञात हो कि शाहबाज कुली बिद्युत लाइन में खराबी के कारण खैराबरी विद्युत उपकेंद्र भी प्रभावित है जिससे किसानों सहित आम लोगो मे काफी नाराजगी है।