राहुल अखिलेश बच्चा और मैं उनका चच्चा बोले मंत्रीजी

गाजीपुर। 72 लोकसभा बलिया के ढोढ़ाडीह में गुरुवार को पंचायतराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर और अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यहां मंत्री बनकर आया हूं जब मैं मंत्री बना तो विपक्ष ने कहा कि ये केवल मंत्री बने है इन्हें मुर्दे जैसा विभाग मिलेगा लेकिन जब मुझे गरीबो किसानों के कल्याण के लिए पंचायती राज और अल्पसंख्यक विभाग मिला तो उनकी बोलती बंद हो गयी और बोलने लगे इसे तगड़ा माल मिलेगा।राहुल और अखिलेश ए सी में रहने वाले लोग है ऐसे में गरीबो का विकास कैसे होगा।सुन ले अखिलेश और राहुल तू दोनों बच्चा हौवा हम तोहार  चच्चा हई।आज सबसे बड़ी समस्या बिजली है अब टांडा या अन्य जगह पावर हाउस नही सभी के घर के छतों पर होगा सरकार 75 प्रतिशत का अनुदान देगा जिससे बिजली फ्री होगा।अब आपको खतौनी,विधवा ,विकलांग जन्म प्रमाण अब घर गांव के पंचायत भवन में बनेगा।इस बार 80 सीटे भाजपा को जिताएंगे।पूर्वांचल की सभी 28 सीटें हैम लोग जीतेंगे।मुझे भाजपा में सम्मान मिला आज उनके द्वारा दिए गए हेलीकाफ्टर से घूम रहा हूं।मुझे भाजपा द्वारा एक बड़ा विभाग मिला है जिससे ओमप्रकाश राजभर लाखो नौकरी देगा।हम लोग नीरजजी को जिताएंगे तो हमारे समाज बच्चे और युवकों का विकास होगा।मोदीजो लखपति योजना से महिलाओं का विकास करेंगे।अब सत्तर साल के ऊपर के लोगो का भी इलाज होगा।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि नीरज गरीबो पिछडो और अल्पसंख्यकों के नेता है तभी उन्होंने लोकसभा लड़ने का निर्णय किया है।2017 से पहले उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह दिन में और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी अब गाँव मे 18 और रात में 23 घंटे बिजली अति हगारीबी हटाने का नारा डरने वाली कांग्रेस गरीबो को ही हटाने लगी।उस समय ऐसी सरकार थी जब उनका प्रधान मंत्री कहता था कि एक रुपये में केवल15 पैसे लोगो तक पहुंचता है अब पूरे पैसे गरीबो तक पहुंचते है मैं साधारण परिवार का गाँव का हूं जिसे आज मंत्री बन दिया गया यह भाजपा में ही संभव है।इस अवसर पर वीरेंद्र राय ,पीयूष राय,आनंद राय मुन्ना,शशांक राय, श्यामराज तिवारी,ऋषभ राय,वसंत राजभर,वेदव्यास बिंद,रविन्द्र नाथ राय, राजनेत प्रधान,सुरेंद्र राजभर,विजय राजभर,संतोष राजभर,महिपत राजभर,रामाशीष राजभर,प्यारेमोहन यादव,कृष्णानंद राय,सतीश राय गुड्डू,अश्वनी राय,सतीश राय,रामजी गिरी आदि मौजूद रहे।संचालन सुरेंद्र राजभर।अध्यक्षता लल्लन राजभर ने किया।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.