सुषमा शेखर दहाड़ी बदल गयी मुहम्मदाबाद की आबोहवा बहु बेटियोँ हुई सुरक्षित
करीमुद्दीनपुर।आज जनसभा और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत डॉ सुषमा शेखर सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नही है उनका केवल एक ही मुद्दा है मोदी हटाओ ऐसे में जनता उनको कैसे स्वीकार करेगी।एक दशक पहले देश मे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ चुका था चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा था ऐसे में मोदीजी उम्मीद की किरण बनकर आये और अपना जीवन गरीबो और किसानों की सेवा में व्यतीत कर दिया।उन्होंने कहा कि आप वोट उन्हें दे जिन्होंने पांच सौ वर्षों बाद रामलला को स्थापित किया जिन्होंने मजदूरों,गरीबो और किसानों की सेवा की।आज मुहम्मदाबाद आतताईयो से मुक्त हो चुका है यहां की बहन बेटी और और बहुए चैन की सांस ले रही है।अब मुहम्मदाबाद की आबोहवा बदल चुकी है जो भाजपा सरकार के द्वारा ही संभव हुआ है अब मुहम्मदाबाद में विकास होगा यहां लोग विकसित होंगे सभी को रोजगार मिलेगा।इस अवसर पर आनन्द राय मुन्ना, रविन्द्र नाथ राय,सतीश राय शशांक राय,ग्राम प्रधान उपेंद्र राय,आत्मेष मिश्र।बंगाली राय,विनोद राय शशांक राय,अनिल राय,पारस नाथ पांडेय,नागर राय,विनोद राय,ऋषभ राय,तिलकधारी राय आदि मौजूद रहे अध्यक्षता शशांक शेखर राय व आभार ग्रामप्रधान संजू राय ने ज्ञापित किया।