। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तिवारीपुर स्थित मैरेज हाल मे सहकारी बन्धु सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको के नवनिर्वाचित निदेशको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०प्र० सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी ने पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारी वन्धुओ ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि पीसीएफ के चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा मे छोटे कार्य कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होता है और उसे बड़ा पद मिल जाता है जिसका मै स्वयं उदाहरण हूं।उन्होंने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र मे असीम सम्भावनाए है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहकारिता मन्त्रालय का गठन कर सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रहे है।विशिष्ट अतिथि विजय शंकर राय ने सहकारी संस्थाओं के अन्दर चलने वाली योजनाओं और किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया।इस अवसर पर किसान मोर्चे के राष्ट्रीय प्रवक्ता रजनीश राय, जिला सहकारी बैक के निदेशक कृपा शंकर राय,शशीभूषण सिंह, डीसीएफ के निदेशक अनिल कुमार राय,सुधाकर राय,राकेश राय,
शासकीय अधिवक्ता डा०अशोक कुमार तिवारी, दिनेश वर्मा, राम जी गिरी,ओमप्रकाश उपाध्याय, रजनीकांत राय,विरेन्द्र राय,प्रमोद राय,कृष्णानंद राय, रविन्द्र राय,संजू राय,रबि शंकर राय,पप्पू पाण्डेय ,राजीव कुमार राय,अजय कुमार पाण्डेयआदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता डीसीएफ के चेयरमैन पूर्व विधायक विरेंद्र सिंह व संचालन कार्यक्रम के संयोजक,डीसीएफ के उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने किया।