ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल के छात्र दुर्गेश राय ने नीट परीक्षा 2024 के घोषित परिणम में 720 अंक में से 687 अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इस मौके पर सफल छात्र का सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार किया गया।जिसमें विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने छात्र दुर्गेश राय को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
सफलता का श्रेय बच्चों के माता-पिता को दिया
स्कूल के निदेशक नवीन कुमार राय
ने कहा कि स्कूल के छात्र ने कड़ी मेहनत कर प्रतिभाशाली बने नीट की परीक्षा में चयन हुए संस्थान में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि लगातार विद्यालय एक नई ऊंचाई को छू रहा है। लगातार आईआईटी ,नीट सहित अन्य परीक्षाओं में छात्र सफल हो रहे है।जिसमें स्कूल के शिक्षक और छात्रो का लगन मेहनत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रतिभा के क्षेत्र में स्कूल के छात्र छात्रा अपना लोहा मनवाने का काम करेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय बच्चों के माता-पिता के साथ शिक्षक को दिया।
प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए कहा कि छात्र के कठिन परिश्रम और शिक्षको के उचित मार्ग दर्शन से ही सम्भव हुआ है। साथ ही छात्र के अभिभावकों को बधाई दी।
छात्र दुर्गेश राय ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक व बड़े भाई के साथ समस्त परिवार को दी। कहा की निरंतर परिश्रम से किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर उप प्रधानाचार्य माधव सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन सिंह यादव, दीपमाला सरकार, पंचम राय, सोनाली पटेल, शबाना खातून, संजय कुशवाहा, रानी राय, अनुभव शर्मा, रामचंद्र , तरन्नुम खातून, ज्योति तिवारी, अरुण साहू, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव,शिवांगी राय, अरविंद राय ,साधु अन्य लोग मौजूद रहे।