सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ऑक्सफोर्ड में मनाया गया शिक्षक दिवस
गाजीपुर ।भांवरकोल शिक्षाक्षेत्र के अवथही स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार के अगुवाई मे मनाया गया। इस कार्यक्रम कि शुरुआत सरस्वती प्रतिमा और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत कर शिक्षकों को समर्पित किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक , पूर्व प्रबंधक और कर्मचारीगण ने प्रधानाचार्य विनय कुमार और अन्य शिक्षकों के साथ केक काट कर शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। इस कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर ज्योति सुब्बा, पूनम ठाकुर, शबाना, तरनुम, अंकिता, ज्योति खरवार , आमिर पंडा, सागर सुब्बा, विशाल सिंह,एस के पाण्डेय एवं अन्य उपस्थित रहे।