गाजीपुर।लट्ठुडीह रसड़ा जाने वाली सड़क पर जयंतीपुर के पास ग्रीनफील्ड की कार्यदायी संस्था के डम्फर से कुचलकर रमेश राजभर(22) की मौके पर मौत हो गयी।मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।मौके पर सीओ अतर सिंह, नायब तहसीलदार विश्राम यादव,एस ओ जी प्रभारी रामाश्रय राय ने पहुंचकर लोगो को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवाया।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए डम्फर चालक हिरासत में लेकर डम्फर को कब्जे में लिया ।ज्ञात हो कि उमेश पैदल घर जा रहे थे तभी दोनो तरफ से डम्फर आ गया और रसड़ा की तरफ जा रहे डम्फर ने कुचल दिया।।ग्रामीणों के मुताबिक उमेश राजभर अपनी साइड से जा रहे थे कि चालक की लापरवाही से ऐसा हुआ।उमेश राजभर राम भवन की दो संतानों में बड़ा था।एक साल पूर्व पंद्रह मई को उसकी शादी रीता से हुई थी रो रोकर उसका बुरा हाल था।
Paini Najar (News portal) by Awanish Kumar Rai (Ghazipur) for covering the latest news and development in the area.