गाजीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में पिता की डांट से छूब्ध होकर पिछले एक सप्ताह से घर से गायब किशोर का शव गांव के बाहर उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर आज अपराह्न लगभग 4 बजे एसपी ग्रामीण बलवंत एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने परिजनों एवं आसपास के गा़मीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर जिले से फॉरेंसिक टीम पहुंची साक्ष्यों को संकलित किया । थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सुखडेहरा गांव निवासी रवीद्र गुप्ता ने एक सप्ताह पूर्व थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसने अपने छोटे बेटे को चाट की दुकान पर नहीं जाने पर उसे डांटा था। उसी दिन से वह घर से गायब हो गया। उसके पिता तथा बड़ा पुत्र नेशनल हाईवे के सुखडेहरा मोंड़ पर छोला एवं चाट की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पिता रबीन्द्र ने नाबालिग पुत्र अशोक गुप्ता उम्र लगभग 14 वर्ष घर से गायब होने का थाने में मामला पंजीकृत कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच आज शनिवार को सायं 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिछले एक सप्ताह से गायब किशोर अशोक गांव के दक्षिण गांव के पश्चिम अपने मकान में फांसी के फंदे पर लटका पड़ा है। मृतक अशोक गांव के ही आर्यबेदिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Paini Najar (News portal) by Awanish Kumar Rai (Ghazipur) for covering the latest news and development in the area.