जोगामुसाहिब में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में नीरज शेखर ने भरी चुनावी हुंकार

गाजीपुर।मंडल इकाई भँवरकोल के कार्यकर्ता सम्मेलन  दिव्या मैरेज हाल जोगामुसहिब में सम्पन्न हुआ  सम्मेलन की  शुरुआत भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर व विधानसभा प्रभारी संदीप सिंह ,लोकसभा के संयोजक राजीव मोहन चौधरी, विधानसभा  संयोजक श्यामराज तिवारी ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर नीरज शेखर ने कहा कि हमे 2024 की भूल को नही दोहराना है उस हर की पीड़ा आज भी सालती है इसी विधानसभा से संदेश जाता है पूरा बलियां जिले के के लोग मुहम्मदाबाद को देखते है जो इस क्षेत्र में चुनाव एक दूसरे को लड़ कर जीतते थे आज उनका सफाया हो रहा है ।भाजपा हमेशा गरीबो की पार्टी रही है उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है विपक्ष कभी भी राम मंदिर नही गया है  ।।लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चैधरी ने कहा कि भाजपा की मंडल इकाई को सबसे मजबूत संगठन माना जाता है और बूथ अध्यक्ष भाजपा संगठन का रीढ़ है जिसके बदौलत भाजपा दस वर्षों से सरकार में है और दो तिहाई बहुमत से जीत रही है।उन्होंने विधान सभा महामंत्री ,उपाध्यक्ष,शक्तिकेन्द्र संयोजक व प्रभारी,मंडल उपाध्यक्ष,मंडल मंत्री और बूथ अध्यक्षो को जंसमपार्क तेज करने को कहा।इस अवसर पर सहसंयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय,भाँवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना,  भजपा नेता पीयूष राय,भाजपा नेता वीरेंद्र राय,लोकसभा के मीडिया प्रभारी प्रमोद राय,विजयशंकर राय,विधानसभा विस्तारक विनीत राय,जिला पंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना,तिलकधारी राय,रविन्द्र नाथ राय,मनोज राय,अश्वनी राय,जयकृष्ण राय मौजूद रहे।संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय व अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ राय ने किया।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.