यह क्या पेड़ से लटकता मिला बंगाली युवक का शव

गाजीपुर।मसौनी गाँव मे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला सूचना पर थानाध्यक्ष पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव की पहचान कृष्णा बागदी निवासी उदयपुर इलम बाजार जिला वीरभूमि बंगाल के रूप में की गयी।पुलिस ने अपनी फील्ड यूनिट को भी सूचना दी और शव को कब्जे में लिया उसके बाद मृतक के स्वजनों को भी सूचना दी गयी।ज्ञात हो कि मसौनी गांव के सर्वजीत राजभर के परिवार के सदस्य बंगाल में रहकर खेतीबारी करते है।वही से मृतक के परिवार से जान पहचान है।सर्वजीत राजभर के परिवार की  माने तो मृतक चार साल से सूरत रहता था काल मृतक के स्वजनों का फोन आया कि कृष्णा बक्सर उतरेगा वहां से मसौनी लेकर चले आएं हम लोग कल आकर उसे वापस अपने घर ले जाएंगे उसके बाद सर्वजीत राजभर के परिवार के लोग उसे बक्सर से मसौनी ले आये और रात को खा पीकर सो गया।सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।कुछ ग्रामीणों की माने तो मृतक घर से नाराज होकर आया था।हालांकि वह किन परिस्थितियों  में आया था कैसे पेड़ के पास पहुंचा था यह जांच का विषय है।ठनाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।परिजनों को सूचना भेज दी गयी है पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.