जब नौजवान की अर्थी उठी तो चीत्कार उठा गाँव
गाजीपुर।विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत के कारण नौजवान शशांक की अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा।शशांक के जाने की पीड़ा पूरे गाँव को थी।परिण तो दहाड़ मारकर रो रहे थे लेकिन वहां उपस्थित लोगों की आंखे केवल नम नही थी बल्कि गाँव के लोग रो रहे थे ।अपने मिलनसार स्वभाव के कारण वह लोगो मे काफी लोक प्रिय था।अंतिम संस्कार सुल्तानपुर घाट पर किया गया।ज्ञात हो कि सोमवार को कपड़ा प्रेस करते समय विद्युत स्पर्शाघात से युवक शशांक कुमार राय(26) की मौत हो गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।ज्ञात हो कि मृतक सुबह अपने कपड़े प्रेस कर रहा था कि अचानक उसमे करेंट आ गया कुछ समय बाद स्वजन ने अचेत देखा तो होश उड़ गए।चिल्लाकर आसपास के लोगो को बुलाया।आनन फानन में मुहम्मदाबाद सी एच सी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिए।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया वही घर मे करुण क्रंदन से लोगो की आंखे भर आयी।शशांक काफी मिलनसार व सामाजिक स्वभाव का था गाँव के हर घर मे सुख दुख में मौजूद रहता था।इसके पिता के खेती के कार्यो में हाथ बटाता था। उसकी मृत्यु से पूरे गांव में सन्नाटा छाया था।माँ शैल कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था।मृतक दो भाईयो और दो बहनों में सबसे छोटा था।