ग़ाज़ीपुर की बहू ने रचा इतिहास बनी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

ग़ाज़ीपुर। ग़ाज़ीपुर उ.प्र.की राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2024 का खिताब जीता।
जमानियां तहसील के बेटाबर गांव के रहने वाले मेजर सचिन राय की पत्नी राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन -2024 का खिताब जीतकर जनपद का मान बढ़ाया हैं। 
राधा राय ग़ाज़ीपुर के नन्दगंज  क्षेत्र के चाडीपुर गांव की रहने वाली है।
इनकी शादी 2011 में मेजर सचिन राय से हुई।अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फाइनल मुकाबले के बाद क्राउन  पहनाकर विजेता घोषित किया।
राधा राय योगा इंस्ट्रक्टर भी है।इन्होंने ग्रेजुएशन किया है
इनकी दो बेटियां हैं।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.