चुनाव संचालन समिति की बैठक को संबोधित किया कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर) लोक सभा चुनाव को लेकर 378 मुहम्मदाबाद चुनाव संचालन समिति की बैठक शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर में गुरुवार को हुई।बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि कृषि ,कृषि शिक्षा व ,कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने  पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी के चार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सीट का महत्व है इसके लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को हर मतदाता तक पहुंच बनानी है।इसके लिए सभी पदाधिकारी वोटरलिस्ट का गहन अध्ययन करें और जिसका नाम छूट गया है उसे बढ़वाए।इसके अलावा चुनाव में पन्ना प्रमुख की भी भूमिका अहम है सभी पदाधिकारी वोटरलिस्ट को हर बूथ तक पहुंचाए।भाजपा ने क्षेत्र के विकास के लिए क्या कार्य है किन योजनाओं से कितना लाभ हुआ है  इसको जनता में पहुंचाए इसके अलावा स्थानीय मुद्दों को उठाए जिनको भाजपा ने पूरा किया है।पिछले चुनाव में हम इस विधान सभा मे कुछ पीछे रह गए थे इस बार बड़े अंतर से इस विधान सभा को जीतना है।लोक सभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि संचालन समिति के सभी सदस्य जिनको जो भी दायित्व सौंपा गया है उसमें अभी से पूरे मनोयोग से जुट जाय ।इस बैठक में लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी,सह संयोजक जितेंद नाथ पांडेय,विनोद अग्रवाल,वीरेंद्र राय,प्रमोद राय,शशांक राय,अनिल राय मुन्ना, कृपाशंकर राय,सतीश राय,रविन्द्र नाथ राय,विजय शंकर राय,दिनेश वर्मा,आनंद मोहन मिश्रा,रोहित त्रिपाठी,ऋषभ राय,सतीश राय आदि मौजूद रहे।संचालन विधानसभा संयोजक श्यामराज तिवारी ने किया।आभार भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने ज्ञापित किया।
मुहम्मदाबाद।पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि एन डी ए विकसित भारत के लक्ष्य को सामने  रखकर चुनाव लड़ रही है।देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो गयी है।मोदीजी की सरकार ने किसानों नौजवानों मजदूरों महिलाओ के लिए काफी कार्य किया है।समाजवादी पार्टी व इंडी गठबंधन में अफरातफरी है भाजपा शांति से चुनाव लड़ रही है सपा परिवारजनों की पार्टी है जिसमे  मुखिया घर के लोगो को ही चुनाव लड़वाना चाहते है।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.