चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में हुआ परीक्षाफल का वितरण

गाजीपुर।  क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के मौके पर अभिभावकों एवं बच्चों के आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दयाशंकर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर वार्षिक परीक्षा में कक्षा 1 से 10 तक के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न कक्षाओं के बच्चों मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि  बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अगली बार आप इससे और अच्छा  प्रयास करें।कहा जब पोजीशन नहीं आती इसका मतलब यह नहीं कि हम हार गए, हारना नहीं आगे की तरफ चलना है। उन्होंने कहा कि बिद्धालय के शैक्षणिक उत्थान के पीछे हमारे सारे स्टाफ चाहे वह टीचर्स हो अगर स्टाफ  सबका बहुत बड़ा सहयोग रहा है और इसके लिए मैं उन सबको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।इस मौके पर  निदेशक नवीन राय ने कहा कि कुछ चीज रह गई जिसे कि हम आगे करना चाहेंगे और इसके लिए आप सबका सहयोग चाहिए। अब तक जो हमारे यहां सुबिधाए थी उसमें हम कुछ इंप्रूवमेंट कर रहे हैं उसमें सबसे पहले  क्लब है उनको और रीच किया गया है और क्लासेस भी इंप्रूव की गई है। इसके साथ कुछ एक्टिविटीज हैं। हर चैप्टर हर टॉपिक के बाद जो   एक्टिविटी कराया जाएगा इसमें जो बच्चे कि अपना वर्क कंप्लीट नहीं कर पाते हैं  यानी कि आपका बच्चा अगर वर्क कंप्लीट नहीं करता है तो इसकी सूचना अभिभावकों को व्हाट्सएप पर सूचित करेंगे। उसमें इंप्रूवमेंट चाहते हैं तो टीचर्स और पेरेंट्स का सहयोग होना बहुत जरूरी है। इसी तरह से स्किल डेवलपमेंट के लिए भी छात्रों  की रूचि की तरफ जाता है । लेकिन सबसे बड़ी चीज है कि जब फर्स्ट सेकंड थर्ड का अनाउंसमेंट हो रहा होगा और ऐसे ही मुझे भी लगता था मैं वहां होता तो यहां होने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। जिसमें आप फर्स्ट आ सकते हैं । कहा हर बच्चा अपने आप में विशेष  हो सकता है। लेकिन कोशिश होनी चाहिए नए तरीके से  ताकि स्कूल  अपनी साख में और इजाफा कर सके। इस मौके पर माधव सरकार,नाजिया नाज, सोनाली सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.