बगीचे में मुसहर दंपति की मौत का राज पुलिस ने खोला

गाजीपुर।भरौली कला गाँव के दक्षिण स्थित आम के बगीचे में मुसहर (बनवासी)दंपति का शव मिलने से सनसनी मच गयी।गाँव के ही ग्रामीण ने इसकी सूचना बगीचे के मालिक  और ग्रामीणों को दी मौके पर पहुंची ग्रमीणों की भीड़ ने शव की पहचान करकटपुर ग्रामसभा के बनवासी(मुसहर) समाज के बस्ती के मेल्हू बनवासी और उसकी पत्नी सुलेखिया बनवासी के रूप में की ।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और इसकी सूचना उसके स्वजनों और ग्राम प्रधान  को दी।ज्ञात हो कि ये दोनों एक साथ प्रतिदिन घर से निकलकर लकड़ी काटते थे और उसे बेचकर अपना भरण पोषण करते थे इसके अलावा मजदूरी पर पेड़ काटने का कार्य भी करते थे ग्रामीणों के अनुसार उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या थी शाम को लोगो ने उसे घर वापस जाते देखा था लेकिन वहां पर ये कैसे पहुंचे यह एक पहेली है।घटनास्थल पर दोनों का शव पड़ा हुआ था महिला के हाथ पर चूड़ियों से कटे का निशान और पेट फूला हुआ था।कही संघर्ष या रगड़ का कोई निशान नही था जिससे यह प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त पदार्थ खाने या अत्यधिक शराब के सेवन का हो सकता है।पुलिस ने बगीचे की देखरेख करने वाले रामजन्म यादव से कड़ी पूछताछ की जिसमे मौत का कारण बगीचे की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में करंट लगने से बताया।पुलिस ने बगीचे स्वामी अध्यापक और रामजन्म यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.